अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर PM Modi, अमित शाह और CM योगी ने जनता को दी शुभकामनाएं

    Akshay Tritiya 2024: देशभर में इस समय अक्षय तृतिया का पर्व मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने जनता को शुभकानाएं दी हैं.

    Akshay Tritiya 2024 pm modi amit shah and cm yogi gave wish to people news in hindi
    अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर PM Modi, अमित शाह और CM योगी ने जनता को दी शुभकामनाएं

    Akshay Tritiya 2024        

    नई दिल्लीः दान की भावना पर जोर देते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर देश भर के सभी परिवारों को शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "देश के सभी परिवारों को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे आशा है कि दान के लिए प्रेरित करने वाला यह शुभ अवसर आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह लाएगा."

    देश के समस्त परिवारजनों को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं। परोपकार के लिए प्रेरित करने वाला यह पावन अवसर आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए, यही कामना है।

    — Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2024

    गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी जनता को शुभकामनाएं

     केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं, "अक्षय तृतीया के पवित्र त्योहार पर हार्दिक शुभकामनाएं! मैं देवी लक्ष्मी से आपके जीवन में शाश्वत ऊर्जा, खुशी और प्रगतिशील प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं," उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया.

    यूपी सीएम ने दिया जनता को शुभ संदेश

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देश के लोगों की खुशहाली और समृद्धि की आशा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं."सौभाग्य एवं समृद्धि के पावन पर्व अक्षय तृतीया की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! मैं त्रिभुवन स्वामी भगवान श्री विष्णु जी एवं माता लक्ष्मी जी से प्रार्थना करता हूं कि सभी का जीवन सुख, शांति, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण हो, योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस शुभ अवसर पर यूपी के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक भी किया.

    सौभाग्य व समृद्धि के पावन पर्व अक्षय तृतीया की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

    त्रिभुवन स्वामी भगवान श्री विष्णु जी एवं माँ लक्ष्मी जी से प्रार्थना है कि सभी का जीवन सुख-शांति, संपन्नता व उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण हो। pic.twitter.com/Sp7fLpKe0P

    — Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 10, 2024

    चार धाम यात्रा की हुई शुरुआत

     देश के सबसे पुराने और पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन खोले गए .चरम शीतकाल सहित छह महीने के अंतराल के बाद अनुष्ठानों और भजन-कीर्तन के बाद कपाट खोले गए. जैसे ही श्लोकों (भजन) के लिए कपाट खोले गए, समारोह के लिए एकत्र हुए भक्तों की भीड़ के बीच से 'हर हर महादेव' के नारे गूंजने लगे.

    आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है

    अक्षय तृतीया, जिसे अक्ती या आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है, एक शुभ हिंदू त्योहार है जो हर साल वैशाख के भारतीय चंद्र माह के शुक्ल पक्ष के तीसरे चंद्र दिवस पर मनाया जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह आमतौर पर अप्रैल या मई में पड़ता है

    क्या है अक्षय तृतिया शब्द का अर्थ

    "अक्षय" शब्द का अर्थ शाश्वत या शाश्वत है, और "तृतीया" तीसरे चंद्र दिवस को संदर्भित करता है. साथ में, अक्षय तृतीया एक ऐसे दिन का प्रतीक है जो सौभाग्य और सफलता लाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन शुरू की गई कोई भी सार्थक गतिविधि समृद्धि और प्रचुरता प्रदान करेगी.

    यह भी पढ़े: Akshay Tritiya 2024 आज, जानिए खरीदी करने का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

    भारत