कन्नौज सीट से अखिलेश यादव ने दाखिल किया नामांकन, लोकसभा चुनाव न लड़ने की अटकल पर लगा विराम

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट से नामंकन दाखिल किया है. इससे पूर्व इस सीट से आपको बता दें कि उनके भतीजे तेज प्रताप यादव का नाम था.

    कन्नौज सीट से अखिलेश यादव ने दाखिल किया नामांकन, लोकसभा चुनाव न लड़ने की अटकल पर लगा विराम

    कन्‍नौज (उत्तर प्रदेश) :उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेंगे या नहीं, इस अटकल पर विराम लग गया है. वह आज कन्नौज से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. गौरतलब है कि दो दिन पहले कन्नौज से उन्होंने अपने भतीजे तेज प्रताप सिंह यादव को टिकट दिया था, जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था अखिलेश दूसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. वहीं अपनी दूसरी पारंपरिक सीट आजमगढ़ से भी अपने भाई धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा है, लिहाजा ऐसी अटकलें पैदा हुईं.

     

     समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की कन्‍नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव नामांकन दाखिल करते समय अखिलेश के साथ थे.

    2012 में इस सीट से दिया था इस्तीफा

    अखिलेश यादव 2000-2012 तक लोकसभा सांसद रहे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने 2012 में कन्नौज संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया.2017 में उनकी पार्टी यूपी में सरकार नहीं बना पाई और उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वह 2019 में लोकसभा सांसद चुने गए और 2022 में यूपी विधानसभा के लिए चुने गए. यूपी विधानसभा चुनावों के बाद, यादव ने लोकसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया और अपनी राज्य विधानसभा सीट बरकरार रखी. वहीं कन्नौज सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा.

    तेज प्रताप यादव को किया था उम्मीदवार घोषित

     इससे पहले पार्टी ने अखिलेश के भतीजे और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट समझौते के अनुसार, कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और चुनावी रूप से महत्वपूर्ण राज्य में समाजवादी पार्टी के पास शेष 63 सीटें हैं.

    भारी बहुमत से जीतेंगे अखिलेश यादव- शिवपाल यादव

    इससे पहले आज, शिवपाल सिंह यादव ने कन्नौज सीट से अखिलेश की जीत पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा, "वह (अखिलेश) भारी बहुमत से जीतेंगे. पहले, अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने वह सीट (कन्नौज) जीती थी। और इस बार फिर, अखिलेश यादव जीतेंगे. डिंपल मैनपुरी से जीतेगी. हर कोई जानता है कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ) यहां से लड़ते थे और जीतते थे.

    यह भी पढ़े: अमेठी या फिर रायबरेली कहां से लड़ेंगे राहुल गांधी चुनाव, 26 अप्रैल के बाद होगा फैसला: सूत्र