Lok Sabha Elections 2024:
उत्तर प्रदेश/लखनऊ: पांचवे चरण की तैयारियों में जुटे पक्ष से लेकर विपक्ष का इंतजार आज खत्म हो गया है. आज पांचवे चरण का मतदान जारी है. लोग काफी उत्साह के साथ आज सुबह से ही अपने घरों से निकल कर वोट करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. वहीं बीते दिन सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश से मतदान केंद्र की एक वीडियो मजकर वायरल हुई थी. इस वीडियो में 17 वर्षीय बच्चा एक से अधिक बार मतदान केंद्र पर मतदान करते हुए दिखाई दे रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था. लेकिन अब इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने एक्शन लेने की बात कही है.
जनता से ही वोट डालने की अपील
क्योंकी देशभर में आज पांचवे चरण की तैयारी देखने को मिल रही है. ऐसे में इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा, "आज उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा क्षेत्रों में 5वें चरण का मतदान हो रहा है...मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि मतदान जरूर करें...अपने क्षेत्र का प्रतिनिधि चुनने में अपना योगदान दें. वहीं वोट की अपील करते हुए उन्होंने वायरल वीडियो पर एक्शन लेने की बात भी कही है.
वीडियो की करवाई जाएगी जांच
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा, "कल शाम को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति को एक EVM पर बार-बार वोट डालते हुए दिखाया गया था.इसकी जांच कराई गई. जांच में पता चला कि यह फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र का वीडियो है. और यह विशेष रूप से एटा जिले के अंतर्गत आने वाले अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के एक गांव का वीडियो है. वीडियो में जो व्यक्ति था उसकी पहचान की गई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर उसे गिरफ्तार किया गया है. बचे हुए 3 चरणों में जो मतदान होना है, उन जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पहचान की मानक प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जाए..."
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा, "कल शाम को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति को एक EVM पर बार-बार वोट डालते हुए दिखाया गया था...इसकी जांच कराई गई...जांच में पता चला कि यह फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र का वीडियो है और यह विशेष रूप से एटा… pic.twitter.com/6QHIprYjBQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
विपक्ष ने किया था वार
बीते दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में वीडियो को पोस्ट करते हुए मामले में जांच की मांग की थी. अखिलेश यादव ने पोस्ट करते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे. वहीं अखिलेश यादव के इस पोस्ट के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को पोस्ट करते हुए इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की थी.
अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 19, 2024
कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें।
वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी… https://t.co/fk4wXL8QZy
यह भी पढ़े: मतदान करने के बाद बोलीं BSP सुप्रीमो मायावती, उम्मीद है इस बार सत्ता में होगा बदलाव