बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी वीर का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो चुका है, और इसमें सबसे ज़्यादा ध्यान खींचने वाली अकांक्षा शर्मा हैं. उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और भावनात्मक गहराई से भरपूर, शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण परफॉर्मेंस उन्हें इस एंसेंबल कास्ट से अलग पहचान देती है.
राम-लीला ने मेरी ज़िंदगी बदल दी
जब उनसे उनके सफर के बारे में पूछा गया, तो अकांक्षा ने साझा किया, "मैं एक बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आती हूं, मेरा फिल्मों से कोई नाता नहीं रहा है. मैं बारहवीं कक्षा में थी, बोर्ड की तैयारी कर रही थी, तभी मैंने राम-लीला देखी — और वहीं से सब कुछ बदल गया. तभी मुझे एहसास हुआ कि मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं. मैंने कभी ये सपना देखा नहीं था, लेकिन उस फिल्म को देखकर मेरे अंदर कुछ जल उठा. और अब, मैं यहां हूं, अपनी डेब्यू फिल्म के साथ. मैं खुद को बहुत ही खुशकिस्मत और आभारी मानती हूं कि मुझे राजल जैसा किरदार निभाने का मौका मिला — जिसकी लड़ाइयाँ सिर्फ मैदान में नहीं, बल्कि उसके भीतर भी थीं.”
फिल्म के पहले ही फ्रेम से अकांक्षा अपनी सहज आत्मविश्वास से दर्शकों को बांध लेती हैं. चाहे संवाद बोलना हो या एक्शन सीक्वेंस में उतरना, वो हर सीन में एक स्वाभाविक ताकत और सहजता लेकर आती हैं. राजल का उनका चित्रण शक्ति और संवेदनशीलता के बीच एक खूबसूरत संतुलन बैठाता है — एक ऐसा प्रदर्शन जो ट्रेलर खत्म होने के बाद भी दिलो-दिमाग में बना रहता है.
अकांक्षा शर्मा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
जहां फिल्म की कास्ट में कई दमदार कलाकार हैं, वहीं अकांक्षा का अपनी छाप छोड़ जाना किसी उपलब्धि से कम नहीं. अगली बार अकांक्षा तेरा यार हूं मैं में नज़र आएंगी, जिसमें उनके साथ होंगे अमन इंद्र कुमार और निर्देशन कर रहे हैं मिलाप ज़वेरी. इसके अलावा वह ज़वेरी की ही एक और अनटाइटल्ड एक्शन-कॉमेडी फिल्म में भी दिखेंगी.
ये भी पढ़ें: 'सितारे ज़मीन पर' से 10 नए बच्चों को लॉन्च करेंगे आमिर ख़ान, दिल छू लेगी फिल्म की कहानी