रितेश देशमुख के घर छापा मारने पहुंचे अजय देवगन, ट्रेलर में दिखा दमदार अंदाज

    Raid 2 Trailer Released: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. ट्रेलर सस्पेंस और रोमांच से भरपूर नजर आ रहा है, और इसमें अजय देवगन एक बार फिर अमय पटनायक के किरदार में लौट रहे हैं.

    रितेश देशमुख के घर छापा मारने पहुंचे अजय देवगन, ट्रेलर में दिखा दमदार अंदाज
    Image Source: Social Media

    Raid 2 Trailer Released: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. ट्रेलर सस्पेंस और रोमांच से भरपूर नजर आ रहा है, और इसमें अजय देवगन एक बार फिर अमय पटनायक के किरदार में लौट रहे हैं. इस बार वाणी कपूर को इलियाना डिक्रूज की जगह उनकी पत्नी के किरदार में देखा जाएगा.

    रितेश देशमुख का प्रभावशाली किरदार

    इस बार फिल्म में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला किरदार रितेश देशमुख का है. हालांकि वे 'रेड' फिल्म में सौरभ शुक्ला जैसे ताकतवर किरदार में नहीं नजर आए, लेकिन इस ट्रेलर में रितेश की स्क्रीन प्रेजेंस बहुत ही प्रभावशाली है. ट्रेलर में अजय देवगन और रितेश देशमुख का आमना-सामना देखने के लिए दर्शकों को काफी मजा आएगा.

    ट्रेलर में क्या दिखा?

    ट्रेलर में अजय देवगन रितेश देशमुख के घर पर छापा मारते हुए नजर आ रहे हैं. रितेश फिल्म में एक भ्रष्ट राजनेता दादा मनोहर भाई का किरदार निभा रहे हैं. दोनों के बीच काफी तीखी झड़प देखने को मिल रही है. फिल्म में मनोहर भाई रामेश्वर सिंह के भतीजे हैं, जो फिल्म 'रेड' में सौरभ शुक्ला ने निभाया था. ट्रेलर में हमें दोनों के बीच की टकराव को देखने का मौका मिलेगा, जो फिल्म की मुख्य कहानी है. इसके अलावा, सिंघम अभिनेता अजय देवगन इस फिल्म में अपनी 75वीं रेड करते हुए नजर आएंगे.

    फिल्म की रिलीज डेट

    फिल्म 'रेड 2' का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जबकि इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

    क्या 'रेड 2' को मिलेगा दर्शकों का प्यार?

    'रेड 2' साल 2018 में आई क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रेड' का सीक्वल है, जो दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म ने काफी सफलता भी पाई थी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'रेड 2' को भी वही प्यार मिलेगा या फिर दर्शक इसे देखकर निराश होंगे.

    यहां देखें ट्रेलर