उत्तर प्रदेश- आगरा के दयालबाग क्षेत्र में रविवार को सत्संगी लोगों और आगरा पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में सत्संगियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया. दोनों पक्षों की तरफ से हो रही इस टकराव में कई पुलिसकर्मी, पत्रकार, सत्संगी सहित कई आम लोग भी घायल हो गए.
आगरा पुलिस ने शनिवार को दयालबाग इलाके में सरकारी जमीन और रास्ते पर किए गए अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला कर हटा दिया था. जिसके बाद सभा के लोगों ने दोबारा वहां गेट लगा दिया. बाद में पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस वहां दोबारा कब्जे को हटाने पहुंची. इस दौरान सत्संगियों ने पुलिस को चारो ओर से घेर लिया और पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दी.
जब पुलिस दयालबाग इलाके में पहुंची तो योजनाबद्ध तरीके से सत्संग सभा के लोगों ने पुलिस का घेराव कर दिया. इस दौरान एक स्थानिय पत्रकार भी इस भीड़ में हिंसा का शिकार हो गया. सत्संगियों ने पत्रकार को पीट कर बूरी तरह घायल कर दिया. वहीं पुलिस से खुद को बचाने के लिए इन्होंने महिलाओं और बच्चों को सामने कर उनका सहारा लिया. पुलिस से कुछ करती उससे पहले ही सत्संगी पुलिस बल पर टूट पड़े. इसके बाद पुलिस ने भी आक्रमक अंदाज में इनको सबक सिखाया और दौड़ा-दौड़ा कर सत्संगियों पर लाठियां बरसाईं.
दयालबाग में पुलिस ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया तो सत्संगियों ने उसे दोबारा खड़ा कर दिया. अंत में दोनों के बीच टकराव भी हुआ. फिलहाल पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किए गए लोगों को छोड़ दिया है. साथ ही तहसील में कागज दिखाने के लिए पुलिस ने 24 घंटे का समय दिया है. हालांकि अभी भी इलाके में सुरक्षा बल मौजूद है.