मोरबी पुल हादसे पर SC सुनवाई को तैयार; 14 नवंबर को होगी सुनवाई

    मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद इसे आम जन के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था। पुल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया था। पुल टूटने की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है।

    मोरबी पुल हादसे पर SC सुनवाई को तैयार; 14 नवंबर को होगी सुनवाई


    रिपोर्ट : सुमित कुमार : मोरबी पुल हादसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है। Supreme court, 14 नवंबर को मामले पर सुनवाई करेगा। दरअसल, याचिकाकर्ता व पेशे से वकील विशाल तिवारी ने मंगलवार को CJI यूयू ललित की बेंच से जल्द सुनवाई की मांग की, जिसपर बेंच 14 नवंबर के लिए सुनवाई को तैयार हो गया।आपको बता दें कि वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर हादसे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग का गठन करने की मांग की है। साथ ही राज्य कमेटी का गठन करने की भी मांग गई है, जो अपने यहां पुराने स्मारकों, पुलों के जोखिम का आकलन करे ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। 

    इसके अलावा हर राज्य में एक विशेष विभाग के गठन की मांग की गई है, जो इस तरह के हादसों की तेजी से जांच करे, साथ ही सार्वजनिक इस्तेमाल की ऐसी इमारतों के निर्माण में बेहतरीन क़्वालिटी सुनिश्चित कर सके। याचिका में केंद्र सरकार और सभी राज्यों को पक्षकार बनाया गया है। गौरतलब है कि गांधीनगर से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित मोरबी में मच्छु नदी पर बना यह पुल एक सदी से भी अधिक समय पुराना है। 

    मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद इसे आम जन के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था। पुल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया था। पुल टूटने की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है। घटना के बाद पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है।