नई दिल्लीः भारत का राष्ट्रपति भवन, जो दिल्ली के रायसीना हिल्स में स्थित है, में स्वतंत्रता के बाद पहली बार शादी का आयोजन होने जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (PSO) पूनम गुप्ता और CRPF अधिकारी अवनीश सिंह को राष्ट्रपति भवन में शादी करने की आधिकारिक अनुमति मिल चुकी है. यह शादी 12 फरवरी को वैलेंटाइन वीक के दौरान आयोजित होगी, और इसमें केवल परिवार के करीबी सदस्य और कुछ गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. हालांकि, राष्ट्रपति भवन की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
शादी की तैयारियां शुरू
पूनम गुप्ता, जो राष्ट्रपति की सुरक्षा में शामिल हैं, ने राष्ट्रपति मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में शादी करने की अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद अब शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पूनम और अवनीश इस ऐतिहासिक स्थान पर सात फेरे लेंगे.
पूनम गुप्ता ने UPSC परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में भर्ती हो कर 2018 में सहायक कमांडेंट के रूप में अपनी सेवा शुरू की. उन्होंने बिहार में नक्सल ऑपरेशन जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा, पूनम ने 74वें गणतंत्र दिवस परेड में महिला पलटन का नेतृत्व किया था.
उनके होने वाले पति, अवनीश सिंह भी CRPF में सहायक कमांडेंट हैं और वर्तमान में जम्मू और कश्मीर में तैनात हैं. दोनों का यह प्यार एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सेवा के लिए प्रतिबद्धता का प्रतीक है, और इसी कारण उन्होंने शादी करने का निर्णय लिया. इस समारोह में केवल उनके निकटतम परिवार के सदस्य उपस्थित होंगे, और यह शादी राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में आयोजित की जाएगी.
पहली बार शादी का आयोजन
राष्ट्रपति भवन, जो 300 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, को ब्रिटिश आर्किटेक्ट एडविन लुटियन्स ने डिजाइन किया था. यह पहले ब्रिटिश वाइसरॉय का आवास था, लेकिन स्वतंत्रता के बाद यह भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास बन गया. इस भव्य भवन में 340 कमरे हैं और अब तक यहां कई राज्य भोज आयोजित किए गए हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब यहां शादी का आयोजन होगा.
ये भी पढ़ेंः '70 या 90 नहीं, हफ्ते में 120 घंटे काम', एलन मस्क के बयान से चढ़ा लोगों का पारा; जानिए पूरा मामला