अस्पताल में 'मां की रसोई' के बाद महाकुंभ में 'अटल सेवा' बस को CM योगी ने दिखाई हरी झंडी

    परेड क्षेत्र में आयोजित 100 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत करने के दौरान उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह, नंद गोपाल नंदी और स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे.

    अस्पताल में 'मां की रसोई' के बाद महाकुंभ में 'अटल सेवा' बस को CM योगी ने दिखाई हरी झंडी
    महाकुंभ मेला 2025 के लिए इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और बाकी मंत्री | Photo- @myogiadityanath के हैंडल से.

    प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष शटल बसों के साथ-साथ 'अटल सेवा' नामक इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. वहीं इससे पहले प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में नंदी सेवा संस्थान की ओर से संचालित 'मां की रसोई' का उद्घाटन किया.

    महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन सुविधाएं बढ़ाने के लिए परिवहन निगम के बेड़े में ये नई बसें शामिल की गई हैं.

    मुख्यमंत्री महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने प्रयागराज के दौरे पर थे.

    यह भी पढे़ं : Viral video : गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने प्यार में की हदें पार— शरीर में चुंबक डालवाया, मिलते ही चिपक जाते हैं!

    सीएम योगी के साथ मंत्री गोपाल नंदी समेत ये रहे मौजूद

    परेड क्षेत्र में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह, नंद गोपाल नंदी और स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में 100 बसों को हरी झंडी दिखाई गई.

    इसके अलावा प्रयागराज दौरा खत्म होने के बाद एयरपोर्ट लौटते समय सीएम योगी अपनी गाड़ी से उतरकर सड़क पर टहलते दिखे, जहां की खूबसूरती देखते ही बनती थी. उनके नेतृत्व में, साथ में मौजूद मंत्री और अधिकारी भी अपने वाहनों से उतरकर उनके साथ हो लिए.

    सीएम योगी ने एयरपोर्ट मार्ग की सुंदरता की प्रशंसा की. उन्होंने सड़क पर चलते हुए सोच-समझकर लगाई गई हरियाली और भू-निर्माण का अवलोकन किया और उसकी सराहना की.

    इस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद थे.

    यह भी पढे़ं : दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी में 12वीं का छात्र गिरफ्तार— कैसे 23 ई-मेल से डराया था? 

    अस्पताल में शुरू किया 'मां की रसोई' नाम से विशेष सेवा 

    इससे पहले दिन में, सीएम योगी ने प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित 'मां की रसोई' नाम से एक विशेष रसोई का उद्घाटन किया. उन्होंने गरीबों की सेवा करने वाले क्वालिटी भोजन के साथ एक साफ-सुथरी रसोई बनाए रखने के संगठन के प्रयासों की सराहना की.

    मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के दौरान विशेष रसोई का निरीक्षण करते हुए लोगों को 'थाली' भी परोसी. उन्होंने 'मां की रसोई' का शुभारंभ किया और लोगों को खिलाने के लिए किए गए इंतजामों का निरीक्षण किया. आदित्यनाथ, यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ, उस रसोई का भी जायजा लिया, जहां भोजन तैयार किया जा रहा था.

    12 साल बाद महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद

    महाकुंभ 12 साल बाद मनाया जा रहा है और इस आयोजन में 45 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर एकत्रित होंगे.

    महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा. कुंभ के मुख्य स्नान अनुष्ठान (शाही स्नान) 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होंगे.

    यह भी पढे़ं : क्या टूट जाएगा INDIA गठबंधन, तालमेल की कमी पर संजय राउत कांग्रेस से क्यों हुए नाराज?

    भारत