अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने फनी तस्वीरों से नए साल का स्वागत किया, फैन्स ने कमेंट्स की बौछार की

    श्रद्धा सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारत की ओर से पहुंची थीं. उन्होंने फिल्म वी लिव इन टाइम के MENA प्रीमियर के लिए भव्य स्क्रीनिंग में मौजूदगी से सभी का ध्यान खींचा.

    अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने फनी तस्वीरों से नए साल का स्वागत किया, फैन्स ने कमेंट्स की बौछार की
    सोशल मीडिया पर फनी तस्वीरों के साथ श्रद्धा कपूर | Photo- shraddhakapoor के इंस्टाग्राम अकाउंट से.

    मुंबई : अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर अपनी मनमोहक तस्वीरों के साथ नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मंगलवार को श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह गोल चश्मे में क्यूट लग रही हैं. उन्होंने डेनिम के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई है.

    'स्त्री' की अभिनेत्री ने कैप्शन में अपने प्रशंसकों से पूछा, "सच या झूठ??? मैं आज 11 बजे सो जाऊंगी."

    नेटिज़ेंस ने कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन की बौछार कर दी. एक प्रशंसक ने लिखा, "सो जाओ वरना सरकता आ जाए गा." एक अन्य यूजर्स ने टिप्पणी की, "चलो श्रद्धा अब अगले साल मिलते हैं...नया साल मुबारक."

    एक यूजर ने लिखा, "वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है... झूठ भी बोलती है..."

    रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थीं श्रद्धा 

    इससे पहले, श्रद्धा ने सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारत की ओर से पहुंची थीं. उन्होंने फिल्म वी लिव इन टाइम के MENA प्रीमियर के लिए आयोजित भव्य स्क्रीनिंग में अपनी शानदार रेड-कार्पेट मौजूदगी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

    इस बीच, काम के मोर्चे पर, श्रद्धा अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का लुत्फ़ उठा रही हैं, जिसमें राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे अन्य कलाकार भी हैं.

    यह 15 अगस्त को 'खेल खेल में' और 'वेदा' जैसी अन्य बड़ी हिंदी फिल्मों के साथ रिलीज़ हुई थी.

    इस फिल्म ने शाहरुख खान की 'जवान' के कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर सिनेमाई इतिहास में अपना नाम दर्ज करा चुकी है.

    श्रद्धा स्त्री 2 कामयाबी का मना रही हैं जश्न

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स हैंडल पर इस लिखा था, "#स्त्री2 ने इतिहास रच दिया... अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली *हिंदी* फिल्म बन गई... #जवान (#हिंदी संस्करण] का *लाइफटाइम बिजनेस* पार कर लिया... अगला पड़ाव: 600 करोड़ रुपये के क्लब का उद्घाटन. (5वां सप्ताह] शुक्रवार 3.60 करोड़, शनिवार 5.55 करोड़, रविवार 6.85 करोड़, सोमवार 3.17 करोड़, मंगलवार 2.65 करोड़. कुल: 586 करोड़ रुपये. #भारत का कारोबार. #बॉक्सऑफिस."

    अमर कौशिक द्वारा निर्देशित 'स्त्री 2' ने न केवल अपनी आकर्षक कहानी से बल्कि वरुण धवन और अक्षय कुमार के स्टार-स्टड वाले कैमियो से भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, दोनों को फिल्म में उनके योगदान के लिए प्रशंसा मिली है.

    हाल ही में एक मीडिया सम्मेलन में श्रद्धा ने बताया कि उन्हें 'स्त्री 2' की सफलता के बाद तब्बू से एक प्यारी बधाई मिली. उन्होंने बताया, "तब्बू मैम ने मुझे फोन किया... उन्होंने फोन पर मुझे बहुत ही अद्भुत बातें बताईं. उन्होंने मुझे एक पर्सनलाइज्ड परफ्यूम भी भेजा, जिस पर 'स्त्री' लिखा हुआ था. उन्होंने मुझे सशक्त महसूस कराया और मुझे खुद पर गर्व महसूस कराया."

    यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू, PM Modi समेत नेताओं ने नये साल की शुभकामनाएं दीं, देशभर ऐसे हुआ नये साल का स्वागत

    भारत