मुंबई/ नई दिल्ली : गोली लगने के बाद गोविंदा का पहला ऑडियो संदेश... मैं खतरे से बाहर हूं-गोविंदा... आप लोगों के आशीर्वाद से मैं ठीक हूं-गोविंदा... गलती से गोली चल गई थी-गोविंदा... मुझे गोली लगी थी जो निकाल दी गई है-गोविंदा... डॉक्टर्स को मेरा धन्यवाद-गोविंदा
फिल्म अभिनेता गोविंदा को मंगलवार को उनकी अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक रिवॉल्वर के लॉक खुला रहने से ये हादसा हुआ है.
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को आज सुबह उन्हीं की रिवॉल्वर से पैर में गलती से गोली लगने के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.