एयरपोर्ट पर महिला ने प्रभु राम का रूप समझ कर अरुण गोविल का छू लिया पांव

    दूरदर्शन पर रामानंद सागर की महान कृति रामायण के प्रसारण के 35 साल हो गए हैं लेकिन अभी भी उसकी पॉपुलरिटी वैसे ही बनी है. यहां तक कि इस सीरियल में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का रोल करने वालों के लिए भी दर्शकों में स्नेह की भावना अभी तक नजर आती है.

    एयरपोर्ट पर महिला ने प्रभु राम का रूप समझ कर अरुण गोविल का छू लिया पांव

    मजेदार लेकिन भावुक करने वाला पल : भगवान राम का रोल निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल के साथ हाल ही में एक मजेदार वाकया हुआ. कुछ महीने पहले एयरपोर्ट पर एक महिला ने उन्हें देखकर उनके पैरों में गिर पड़ी. उनके पांवों को छूकर भगवान के प्रति अपने भावों और श्रद्धा को व्यक्त किया. 

     ऐसा करते वक्त भावुक हुई महिला को देखकर अरुण गोविल समझ रहे थे कि यह प्रभु राम के प्रति लोगों के मन में व्याप्त अपार श्रद्धा है. उन्होंने महिला के रिश्तेदार को इशारा किया कि वह उन्हें पैरों से उठाएं. महिला के रिश्तेदार ने भी अरुण गोविल के पांव छूएं और फिर महिला को उठाया. अरुण गोविल ने उस महिला के साथ तस्वीर खिंचवाई. उनके अनुसार यह एक भावुक करने वाला क्षण था. उन्होंने भी प्रभु राम की उस भक्त को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम किया.

     

    राम के रूप में लंबी, सुखद और खूबसूरत यात्रा  : एक्टर अरुण गोविल राजश्री की फिल्मों में एक्टिंग करते थे. राजश्री प्रोडक्शन की फिल्में पारिवारिक बैकग्राउंड की होती है. उत्तर प्रदेश में जन्मे अरुण गोविल की लोकप्रियता उनको प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रामानंद सागर की रामायण में राम की भूमिका निभाकर मिली. कुल 78 एपिसोड का यह सीरियल साल 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ. यह रविवार की सुबह प्रसारित होता था और तब लोग सभी लोग कामकाज छोड़कर इसे देखने बैठ जाते थे. गली-माेहल्ले में सन्नाटा पसर जाता था. बहुत सारे दर्शक रामायण के प्रसारण के समय टीवी स्क्रीन के सामने हाथ जोड़कर बैठ रहते. लॉकडाउन के दौरान मार्च 2020 में यह सीरियल दूरदर्शन पर फिर प्रसारित हुआ और दोबारा उसी उत्साह से लोगों ने इसे देखा.