Aaj Ka Rashifal 10 September 2025: स्वास्थ्य में होगा सुधार, करियर में उन्नति के योग; पढ़ें मेष से मीन तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 10 September 2025: ग्रहों की वर्तमान स्थिति कई राशियों के जीवन में नए उतार-चढ़ाव लेकर आई है. किसी के लिए यह समय आर्थिक चिंताओं से भरा है, तो किसी के लिए स्वास्थ्य और संबंधों को लेकर सतर्कता जरूरी है.

    Aaj Ka Rashifal 10 September 2025 Today Zodiac Sign
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 10 September 2025: ग्रहों की वर्तमान स्थिति कई राशियों के जीवन में नए उतार-चढ़ाव लेकर आई है. किसी के लिए यह समय आर्थिक चिंताओं से भरा है, तो किसी के लिए स्वास्थ्य और संबंधों को लेकर सतर्कता जरूरी है. आइए जानते हैं कि आज आपके जीवन में ग्रहों की कैसी चाल बनी हुई है और किस दिशा में कदम बढ़ाना आपके लिए लाभकारी रहेगा.

    मेष राशि (Aries): आज स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ सकता है. विशेषकर सिर दर्द, आंखों की परेशानी या मानसिक बेचैनी हो सकती है. अनावश्यक खर्चों से बचें. हालांकि, प्रेम और संतान से संबंधित मामलों में राहत रहेगी. व्यापार में सुधार के संकेत हैं.
    उपाय: शनिदेव को रोज़ प्रणाम करें.

    वृषभ राशि (Taurus): पैतृक संपत्ति को लेकर तनाव हो सकता है. यदि कोई मामला कोर्ट-कचहरी में है तो उसमें रुकावट या नुकसान संभव है. स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा. प्रेम और संतान पक्ष संतुलित रहेगा.
    उपाय: हरी वस्तु हमेशा पास रखें.

    मिथुन राशि (Gemini): यात्रा टालना फिलहाल बेहतर रहेगा, क्योंकि यात्रा में कष्ट संभव है. मान-सम्मान को लेकर चिंता हो सकती है. लेकिन प्रेम और संतान का साथ मिलेगा. व्यापारिक मामलों में स्थिति संतुलित रहेगी.
    उपाय: नीली वस्तु अपने पास रखें.

    कर्क राशि (Cancer): समय थोड़ा सावधानी भरा है. वाहन सावधानी से चलाएं और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. किसी भी प्रकार का जोखिम फिलहाल न लें. प्रेम और संतान पक्ष स्थिर रहेगा.
    उपाय: शिवजी का जलाभिषेक करें, नीली वस्तु का दान करें.

    सिंह राशि (Leo): स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, खासकर जीवनसाथी की सेहत चिंता में डाल सकती है. कामकाज में कोई भी जोखिम न लें. प्रेम संबंधों में विवाद की स्थिति बन सकती है. संयम बरतें.
    उपाय: नीली वस्तु का दान करें.

    कन्या राशि (Virgo): यह समय थोड़ा उलझनों भरा है. मानसिक अशांति बनी रह सकती है. हालांकि, प्रेम और संतान का पक्ष लगभग संतुलित रहेगा. व्यापार में भी स्थिरता बनी रहेगी.
     उपाय: शनिदेव की आराधना करें और उन्हें नमन करें.

    तुला राशि (Libra): छोटे-छोटे शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा और ज्ञान की प्राप्ति संभव है. स्वास्थ्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा.
    उपाय: शनिदेव को नित्य प्रणाम करें.

    वृश्चिक राशि (Scorpio): संतान या प्रेम संबंधों को लेकर मन व्यथित रह सकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन लगाने में कठिनाई हो सकती है. मानसिक तनाव बढ़ेगा. व्यापार सामान्य गति से चलेगा.
    उपाय: पीली वस्तु अपने पास रखें.

    धनु राशि (Sagittarius): घरेलू कलह की आशंका है. भूमि या वाहन खरीद में कोई रुकावट आ सकती है. ब्लड प्रेशर असंतुलन के कारण बेचैनी महसूस होगी. मां के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेगी.
    उपाय: लाल वस्तु पास रखें और मानसिक शांति बनाए रखें.

    मकर राशि (Capricorn): कारोबार में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने से मन खिन्न हो सकता है. नाक, कान या गले की परेशानी संभव है. करीबी लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें.
    उपाय: मां काली को नमन करें और संयम रखें.

    कुंभ राशि (Aquarius): धन से जुड़ी परेशानियां सामने आ सकती हैं. किसी को उधार देने या कोई बड़ा निवेश करने से बचें. वाणी पर नियंत्रण रखें. बाकी सभी पहलुओं में स्थिति संतुलित है.
    उपाय: हरी वस्तु साथ रखें.

    मीन राशि (Pisces): बच्चों की सेहत को लेकर चिंता बनी रह सकती है. प्रेम संबंधों में नजदीकी के बावजूद दूरी का अहसास हो सकता है. स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें. व्यापारिक दृष्टिकोण से समय ठीक है.
    उपाय: नीली वस्तु का दान करें.

    यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 9 September 2025: खास होगा आपका आज का दिन, पढ़ें मेष से मीन तक का हाल