नई दिल्ली: यह बुधवार कई राशियों के लिए विशेष है. आज कुछ राशियों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन किसी नए काम को करने के लिए अच्छा रहेगा तो मेष राशि वालों के लिए कानूनी मामला सिर दर्द बनेगा. आइए जानते हैं कि यह बुधवार सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष राशि:
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा. इस राशि के जातकों को करियर में उछाल देखने को मिलेगा. परिवार में किसी सदस्य की सेहत में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आपको भाग दौड़ अधिक करनी होगी. यदि आप किसी बकाया वसूली के लिए जा रहे हैं तो सफलता मिल सकती है. कोई कानूनी मामला आपके लिए सिर दर्द बनेगा.
वृषभ राशि:
वृषभ राशि के जातकों पर आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. ऐसे में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए मददगार साबित हो सकती. परिवार में किसी सदस्य से यदि कोई खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी. आपका कोई सहयोगी आपके कामों में पूरी मदद करेगा. आपका दिन मान सम्मान लाभ से भरा होगा और आपकी तरक्की होगी.
मिथुन राशि:
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी नए काम को करने के लिए अच्छा रहेगा. आज पुराने इंवेस्टमेंट से आपको अच्छा रिटर्न मिलने वला है. आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपको परेशान कर रहा था, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा. आपके रिश्ते मजबूत होंगे और आर्थिक लाभ भी होगा.
कर्क राशि:
कर्क राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक मामलों में अच्छा रहेगा. आपको किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा. आपके रुके कार्य पूर्ण होंगे और कारोबार में लाभ होगा. बिजनेस में आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी, जो आपको खुशी देगी. आपके लिए धन में वृद्धि के योग बने हैं. विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में कुछ नई समस्याएं उत्पन्न होगी.
सिंह राशि:
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन कठिनाइयों भरा रहने वाला है. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा. कोई प्रतिद्वंदी या दुश्मन आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है. आप किसी नए घर की खरीदारी कर सकते हैं. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. आप अपने मनमाने व्यवहार के कारण कोई गलती कर सकते हैं.
कन्या राशि:
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ है. परिवार में भी खुशी का माहौल रहेगा. आपको अपने कामों को योजना बनाकर पूरा करने की आवश्यकता है. जोखिम उठाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आर्थिक सहायता मिलने वाली है. कोई महत्वपूर्ण काम आपको सौंपा जा सकता है, जिसमें आप अपनी योग्यता साबित करेंगे. आपको कहीं से कोई खुशखबरी आ सकती है. आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा.
तुला राशि:
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन सेहत के मामले में उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है. अपने जीवन साथी को लेकर आप कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं. शेयर बाजार या पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें. आपको अपने संपत्ति संबंधित मामलों को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा. आपको बिजनेस में अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है. किसी पुराने मित्र की आपको याद सता सकती है.
वृश्चिक राशि:
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन शपशियों भरा रहने वाला है. नई नौकरी या नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. कहीं से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आपकी इन्कम बढ़ने से आपको खुशी होगी. पारिवारिक मामलों को आप घर में ही निपटा लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
धनु राशि:
धनु राशि के जातकों को आज हर काम बहुत सोच-समझकर करना होगा. आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं. आपका दिन शुभ होगा और रुके कार्य पूर्ण होंगे. कार्य क्षेत्र में आपके कामों से आपके सहयोगी बहुत खुश रहेंगे व आपको प्रमोशन मिल सकता है. आपके धन में वृद्धि होगी और कारोबार में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा.
मकर राशि:
मकर राशि के जातकों के लिए दिन आर्थिक रूप से शुभ है. आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे. किसी नए काम में आप सोच समझकर हाथ बढ़ाएं. आपके धन में वृद्धि होगी और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.
कुंभ राशि:
कुंभ राशि के जातक को के लिए धन और सम्मान दोनों में लाभ होगा. आपको अपने कामों में स्वच्छता से आगे बढ़ने की आवश्यकता है. कोई नया पद या ओहदा मिल सकता है. आपका दिन सफलता से भरा होगा और बिजनस में आपको जबर्दस्त मुनाफा होगा. कोई ऐसी खबर आपको मिल सकती है कि उससे आपका मन खुश होगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा.
मीन राशि:
मीन राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन आज आनंददायक रहेगा. आप कोई निर्णय परिवार के सदस्यों की सहमति से ले. आपके लिए तरक्की के योग हैं और कहीं से आपको रुका पैसा मिल सकता है. कहीं से आपको खुशी का समाचार मिल सकता है. जो लोग राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, उनके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं.