विदेशी महिलाओं से फोटों खिंचाने के लिए अक्सर लोगों को उनके पीछे भागते देखा जा सकता है. खासकर युवा लड़कों अंग्रेज लड़कियों के प्रति गहरा आकर्षण होता है. कई बार ये महिलाएं संवेदना दिखाते हुए फोटो खिंचाती हैं लेकिन इस चक्कर में उनकी निजता भी खतरे में पड़ जाती है. वो परेशान होकर दूर जाना पसंद करती हैं. ऐसा विदेश से घूमने ज्यादातर महिला टूरिस्ट के साथ होता है.
लेकिन ऐसी ही एक अंग्रेज महिला 'मैम प्लीज वन फोटो, वन फोटो प्लीज' से परेशान हो गई ऐसी तरकीब निकाला की वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : 'हमें इसे एक साथ पढ़ना चाहिए!', अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन के लेटर का उड़ाया मजाक
महिला ने एक पोस्टर से निकाला समाधान, लोग खुश हुए
वायरल वीडियो में एक महिला हाथ में पोस्टर लिए कह रही है 'मैम प्लीज वन फोटो, वन फोटो प्लीज, हम परेशान हो चुके हैं और मेरे पास यह एक सॉल्यूशन है. इसके बाद वो एक पेपर को खोलकर उसे दिखाने लगती है, जिस पर लिखा था कि 1 सेल्फी के लिए 100 रुपए. मतलब जो भी उसके साथ सेल्फी लेना चाहता है उसे 100 रुपए देना होगा. इसके बाद वह वीडियो में कई लोगों के साथ फोटो खिंचवाती दिखती है और उनसे मिल नोट दिखाती है. वीडियो के आखिरी में सॉल्यूशन के तौर पर ढेर सारे नोट गिनती हुए दिखती है और जाहिर करती है कि इस परेशानी से बचने से अच्छा इससे कुछ कमाई कर लेना.
इस हैंडल से साझा हुआ है वीडियो, यूजर्स के देखें फनी कमेंट्स
यह वीडियो इंस्टाग्राम angelinali777 अकाउंट पर महिला ने साझा किया है. इसके साथ उसने कैप्शन दिया है. "भारतीयों के पास विदेशियों के साथ फोटो हैं और विदेशी लोग इसलिए थकते नहीं क्योंकि उन्हें सेल्फी के लिए पैसे मिलते हैं." यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 95 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
एक यूजर ने इस पर कमेंट किया है कि "Go to kerala, no one will notice you..!!!" यानि कि केरल जाओ, वहां आपको कोई नोटिस नहीं करेगा. एक यूजर ने लिखा है, You've hacked the system🤣🤣🤣🤣 यानि की आपने सिस्टम को हैक कर दिया. एक महिला यूजर उसके इस कदम से खुश है और लिखा है, Please increase the price to 500 atleast मतलब कि आप इसका दाम बढ़ा दीजिए, कम से कम 500 रुपये. ऐसा ही कमेंट एक और यूजर ने लिखा है Change it to 500/1000. These people need to learn to not disturb others मतलब कि इसे 100 से बढ़ाकर 500 से 1000 दाम कर दीजिए. ताकि लोगों को पता चले कि किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : BRICS देश अगर डी-डॉलराइजेशन करेंगे तो झेलनी पड़ेगी 100% टैरिफ, ट्रंप ने क्यों दी चेतावनी?