भारतीय सिनेमा की विविधता, गुणवत्ता और सामाजिक प्रभाव को सलाम करने के लिए हर साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाता है. 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (2025) में भी इस परंपरा को भव्यता के साथ निभाया गया. इस बार साल 2023 में रिलीज़ हुई फिल्मों और कलाकारों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नवाज़ा गया, जिससे फिल्म प्रेमियों और इंडस्ट्री दोनों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
इन फिल्मों और सितारों ने मारी बाज़ी
इस बार की सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का खिताब फिल्म कटहल को मिला, जिसने अपनी अनोखी कहानी से दर्शकों का दिल जीता. वहीं, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला. तेलुगु सिनेमा की ओर से भगवंत केसरी ने पुरस्कार जीता, जबकि सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का सम्मान द साइलेंट एपिडेमिक को मिला. बेस्ट स्क्रिप्ट का खिताब सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो को दिया गया.
एक्टर-एक्ट्रेस कैटेगरी में इन चेहरों की रही धाक
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान इस बार दो कलाकारों ने साझा किया.
कितनी मिलती है इनाम राशि?
नेशनल अवॉर्ड्स दो प्रमुख कैटेगरी में दिए जाते हैं.
स्वर्ण कमल (Golden Lotus)
रजत कमल (Silver Lotus)
कौन करता है आयोजन?
इस पुरस्कार समारोह का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय करता है और डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल (DFF) इसकी संपूर्ण व्यवस्था संभालता है – जिसमें लाइव टेलीकास्ट, विजेताओं की घोषणा और अवॉर्ड समारोह शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान, शाहरुख-विक्रांत बने बेस्ट एक्टर, जानें किस फिल्म ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट