416 पहियों का बाहुबली ट्रक देखते रह गए लोग; कछुए जैसी मस्तानी चाल, एक दिन में तय करता है 12 किमी की दूरी

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में इन दिनों सड़कों पर घूम रहा एक ट्रक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसकी विकरालता लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. लोग इस ट्रक को बाहुबली कह कर पुकार रहे हैं. क्योंकि ये आम ट्रकों की तुलना में काफी विशाल है. इसकी लंबाई 39 मीटर है, जिसमें कुल 416 टायर लगे हुए हैं. इस ट्रक को लोग बाहुबली तो कह रहे हैं लेकिन इसकी गति बिल्कुल कछुए की माफिक है. आज से करीब 10 महीने पहले ये ट्रक गुजरात से पंजाब के लिए रवाना हुआ था और अभी तक ये सिर्फ हरियाणा के सिरसा तक ही पहुंच पाया है.

जानकारी के मुताबिक ये ट्रक गुजरात के कांडला पोर्ट से करीब 10 महीने पहले रवाना हुआ था. इस ट्रक पर एक उपकरण लदा है, जिसे रिफाइनरी में लगाया जाना है. बठिंडा में बनी रिफाइनरी तक यह ट्रक जाएगा. इस शक्तिशाली ट्रक को खींचने के लिए इसके आगे दो ट्रक और पीछे एक ट्रक लगाए गए हैं. ट्रक के साथ चल रहे तकनीकी प्रभारी ने बताया कि ट्रक के साथ 25 से 30 लोग हैं, जो ट्रक को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. यह ट्रक हर रोज दिन में चलता है और लगभग 12 किमी की दूरी तय करता है.

पंजाब के लिए 10 महीने पहले हुआ था रवाना

लगभग 9-10 महीने पहले ये बाहुबली ट्रक गुजरात के कांडला पोर्ट से रवाना हुआ था. जो कि पंजाब की रामा मंडी में बनी रिफाइनरी में जा रहा है. मौसम खराब होने के चलते रास्ते में इसे कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था. जब इस ट्रक को चलाया जाता है तो सड़क को पहले पूरी तरह खाली करवाना पड़ता है. इस ट्रक की लंबाई और साइज इतना है कि ये सड़क को पूरी तरह से घेर लेता है. हाईवे पर बने फ्लाईओवर पर यह ट्रक नहीं चलता, इसे नीचे ले जाते हैं. ये ट्रक जिस सड़क पर चलता है, उस सड़क को डाइवर्ट या बंद कर दिया जाता है. इस ट्रक के आगे निकल जाने पर सड़क चालू हो जाती है.

ये भी पढ़ें-   अल्लाह-हू-अकबर का नारा लिख मांगी 30 लाख की फिरौती, नहीं माना तो ट्यूशन टीचर ने किडनैप करके रची मौत की साजिश