छत्तीसगढ़- इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए कमर कस ली है. मंगलवार को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एक आरोप पत्र जारी किया है. संबित पात्रा ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस झूठे वादों का ढ़ोल बजा रही है. संबित पात्रा ने कांग्रे के खिलाफ 400 पन्नों का आरोप पत्र दिखाते हुए कहा छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने 316 वादे किए थे, लेकिन वो पूरे नहीं किए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ 600 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप संबित पात्रा ने लगाया है. संबित पात्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही है. इन्होंने केंद्रिय योजनाओं को छत्तीसगढ़ में अवरुद्ध कर दिया. धर्मांतरण विरोधी कानून के खिलाफ कांग्रेस खड़ी थी, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दिया है.
संबित पात्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ से लाखों किसान पंजीकृत हुए मगर उनका सत्यापन नहीं हो सका. पीएम मोदी जी के सम्मान निधि के 6 हजार प्रति वर्ष से आज छत्तीसगढ़ के किसान वंचित हैं. इसकी जिम्मेदार कांग्रेस है.