नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शादी समारोहों के दौरान कीमती सामान चुराने वाले कुख्यात गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. इस कार्रवाई के साथ ही शास्त्री पार्क, स्वरूप नगर और जीटीबी एन्क्लेव में हुई शादी समारोह की चोरी की तीन बड़ी वारदातों को सुलझा लिया गया है. जांच में पता चला है कि यह गिरोह मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से संचालित हो रहा था और शादी समारोहों में नकदी व आभूषण उड़ाने में माहिर था.
मेहमान बनकर चुरा ले जाते कीमती सामान
पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि यह गैंग शादियों में बिना किसी संदेह के शामिल होने में माहिर था. वे बिल्कुल आम मेहमानों की तरह शादी समारोहों में शरीक होते थे, मेहमानों से घुलते-मिलते थे, खाना खाते थे और सही मौके की तलाश में रहते थे. जैसे ही उन्हें मौका मिलता, वे दूल्हा-दुल्हन के लिए रखे गए गिफ्ट, नकदी और आभूषणों से भरे बैग लेकर फरार हो जाते थे.
शादियों में चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने जांच शुरू की और विवाह स्थलों से सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया. इसके अलावा, पुलिस ने ‘बैंक्वेट हॉल’ और फार्महाउसों में मुखबिरों को तैनात किया, जिसके बाद इस गिरोह की पहचान संभव हो पाई.
गिरोह नाबालिगों का करता था इस्तेमाल
इस गिरोह का सबसे खतरनाक तरीका यह था कि यह नाबालिगों को चोरी के काम में लगाता था. जांच में सामने आया कि गिरोह का सरगना गांव के गरीब परिवारों को लालच देकर उनके बच्चों को दिल्ली लाने की पेशकश करता था. वह उन्हें 10 से 12 लाख रुपये सालाना कमाने का झांसा देता था. 9 से 15 साल की उम्र के इन बच्चों को चोरी करने, भीड़ में घुलने-मिलने और पकड़े जाने की स्थिति में शांत रहने जैसी ट्रेनिंग दी जाती थी.
लाखों की नकदी और गहने बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शास्त्री पार्क मेट्रो डिपो के पास छापा मारा और इस गिरोह के तीन मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अज्जू (24), कुलजीत (22) और कालू छायल (25) के रूप में हुई है. सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से 2.14 लाख रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और चांदी के कई गहने बरामद किए हैं.
शादी के सीजन में सावधानी जरूरी
शादी का मौसम आते ही इस तरह के गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में शादी समारोहों में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. आयोजकों को विवाह स्थल पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने, संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और कीमती सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम करने चाहिए.
ये भी पढ़ें- तुर्की के इस आतंकी समूह ने F-35 डील पर भारत को दी धमकी, पाकिस्तानी सेना की कर रहे जमकर तारीफ