26 जनवरी से पहले बना रहे घूमने का प्लान? इन रास्तों पर मिलेगा भयंकर जाम; पढ़ लीजिए दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

    गणतंत्र दिवस के करीब आते ही दिल्ली-एनसीआर में परेड की तैयारी जोरों पर है, जिसका सीधा असर ट्रैफिक पर दिखाई दे रहा है.

    26th January heavy traffic jams on these roads Delhi Police advisory
    26 जनवरी के लिए एडवाइजरी | Photo: ANI

    नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस के करीब आते ही दिल्ली-एनसीआर में परेड की तैयारी जोरों पर है, जिसका सीधा असर ट्रैफिक पर दिखाई दे रहा है. अगर आप 26 जनवरी को दिल्ली यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो जरूरी है कि आप सड़क बंदी और रास्तों में बदलाव के बारे में जानें, ताकि आप लंबे ट्रैफिक जाम से बच सकें. आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी.

    23 जनवरी से शुरू होगी रिहर्सल

    • गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल 23 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान दिल्ली के कई प्रमुख रास्ते बंद रहेंगे, जिससे शहर में यात्रा करना मुश्किल हो सकता है.
    • विजय चौक से इंडिया गेट तक: 22 जनवरी की शाम 6 बजे से ड्यूटी पथ (विजय चौक से इंडिया गेट तक) परेड रिहर्सल के लिए बंद रहेगा. यह क्षेत्र काफी व्यस्त रहता है, इसलिए यहां भारी ट्रैफिक की संभावना है.
    • रिहर्सल का समय: 23 जनवरी से रिहर्सल सुबह 10:30 बजे से विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, और नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला तक जाएगी.

    सड़क बंदी और ट्रैफिक का असर

    • 23 से 25 जनवरी तक: सुबह 10:30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पूरी तरह से यातायात के लिए बंद रहेंगे. अगर इन रास्तों से गुजरने का इरादा है, तो आपको वैकल्पिक मार्ग की योजना बनानी चाहिए.
    • 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर: गणतंत्र दिवस के दिन बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं से एकतरफा यातायात होगा. इससे इन मार्गों पर भारी जाम की स्थिति बन सकती है, खासकर जब और रास्तों से यातायात इन पर डाइवर्ट होगा.

    यात्री के लिए टिप्स

    1. रिहर्सल वाले मार्ग से बचें: अगर आपका काम जरूरी नहीं है, तो 23 से 26 जनवरी तक कर्तव्य पथ, तिलक मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग से बचने की कोशिश करें.

    2. समय से पहले निकलें: बंदी और डाइवर्जन के कारण इन इलाकों में भारी ट्रैफिक होगा. यात्रा करने से पहले अतिरिक्त समय लेकर निकलें.

    3. लाइव अपडेट पर ध्यान दें: ट्रैफिक की ताजा जानकारी के लिए न्यूज ऐप्स या नेविगेशन एप्स का उपयोग करें, ताकि आप अपना मार्ग बदल सकें.

    4. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का विकल्प: मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें, लेकिन सुरक्षा जांच के कारण इसमें भी देरी हो सकती है.

    ये भी पढ़ेंः देसी बीट्स से ग्लोबल फीट्स तक : सिंगर अरिजीत, करण औजला, दिलजीत, स्टेबिन ऐसे हुए 100 मिलियन क्लब में शुमार