Pakistan जाने के लिए Jaipur Airport पहुंची 17 साल की नाबालिग लड़की, ATS और IB करेगी पूछताछ

    डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने कहा- दोपहर करीब 2 बजे एक लड़की दो लड़कों के साथ एयरपोर्ट पहुंची. जहां उक्त युवती ने पाकिस्तान जाने के लिए एयरपोर्ट स्टाफ से टिकट मांगा. लड़की ने उन्हें बताया कि वह पाकिस्तानी है.

    Pakistan जाने के लिए Jaipur Airport पहुंची 17 साल की नाबालिग लड़की, ATS और IB करेगी पूछताछ

    सुरक्षा एजेंसियों ने जयपुर एयरपोर्ट से एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती को पकड़ा है, जोकि जयपुर से पाकिस्तान जाना चाहती थी. युवती ने पाकिस्तान जाने के लिए बिना किसी दस्तावेज पाकिस्तान जाने के लिए टिकट मांग लिया. जिसके बाद एयरपोर्ट स्टाफ ने सुरक्षा एजेंसियों को सारे मामले की जानकारी दी. फिर उक्त युवती को पुलिस एजेंसियों ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और एरयपोर्ट पुलिस स्टेशन ले आए. 

    3 साल जयपुर में रह रही थी युवती 

    मीडिया से बातचीत में डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने कहा- दोपहर करीब 2 बजे एक लड़की दो लड़कों के साथ एयरपोर्ट पहुंची. जहां उक्त युवती ने पाकिस्तान जाने के लिए एयरपोर्ट स्टाफ से टिकट मांगा. एयरपोर्ट स्टाफ को पहले लगा कि यह मजाक है, लेकिन फिर लड़की ने उन्हें बताया कि वह पाकिस्तानी है. तीन साल पहले अपनी मौसी के साथ भारत आई थी. वह सीकर के श्रीमाधोपुर में रह रही थी. कुछ दिन पहले उसका अपनी चाची से झगड़ा हो गया था. इसके बाद वह शुक्रवार सुबह बस में बैठकर जयपुर पहुंच गई. 

    दो युवकों ने युवती को एयरपोर्ट छोड़ा था

    लड़की के साथ मौजूद दोनों लड़कों ने पूछताछ में बताया कि लड़की जिस बस में थी. वह भी उसी बस में बैठा था. बस में उसकी लड़की से बात हुई. वह उसे छोड़ने एयरपोर्ट पहुंच गए. डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने कहा- लड़की से एयरपोर्ट थाने में पूछताछ की जा रही है कि वह भारत कब और कैसे आई. लड़की ने अपनी उम्र 17 साल बताई है. इसलिए महिला केंद्र से भी महिलाओं को बुलाकर लड़की से पूछताछ की जा रही है. वहां के स्थानीय थाने को लड़की की मौसी के घर जाकर उससे पूछताछ करने को कहा गया है. 

    आईबी व एटीएस भी करेगी पूछताछ 

    एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी लड़की के मिलने की सूचना मिलने पर एटीएस और आईबी के वरिष्ठ अधिकारी एयरपोर्ट थाने पहुंच गए थे. जहां उनके द्वारा लड़की से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस को बच्ची के पास 250 रुपए मिले हैं. लड़की ने बताया- वह लाहौर के पास इस्लामाबाद की रहने वाली है. उनकी चाची शीला सिंधी उन्हें भारत ले आईं थी. बच्ची के पास को कोई भी दस्तावेज नहीं बरामद किया गया. उधर, सीकर एसपी करण शर्मा ने कहा- लड़की ने नांगल नाथूसर गांव का जिक्र किया है, लेकिन जब स्थानीय पुलिस ने पूछताछ की तो गांव के लोगों ने बताया- उन्हें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. यानी सीकर के श्रीमाधोपुर में लड़की की बातों की पुष्टि नहीं हो सकी.