इंदौर: एक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, इंदौर में डेंगू के मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है, क्योंकि पिछले 24 घंटों में तीन महिलाओं सहित 16 नए लोगों का परीक्षण सकारात्मक रहा है.
इसके अतिरिक्त, जिले में जनवरी से 4 सितंबर के बीच कुल 314 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 190 पुरुष और 124 महिलाएं हैं. फिलहाल जिले में 24 एक्टिव केस हैं.
जिले में अब तक 24 सक्रिय मामले हैं
जिला सिविल सर्जन जीएल सोढ़ी ने कहा, "इस साल जनवरी से 4 सितंबर के बीच डेंगू के कुल 314 मामले सामने आए हैं. इनमें से 190 पुरुष और 124 महिलाएं हैं. फिलहाल, जिले में अब तक 24 सक्रिय मामले हैं. इस समय अंतराल के दौरान एक 16 वर्षीय लड़के की मृत्यु हो गई जो डेंगू पॉजिटिव था और मृत्यु के लिए कार्डियक अरेस्ट का भी उल्लेख किया गया था."
जिले में मलेरिया के सात मामले हैं
उन्होंने कहा, "अगर वर्तमान संख्या की बात करें तो पिछले 24 घंटों में डेंगू के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन महिला मरीज हैं. इसके अलावा, जिले में मलेरिया के सात मामले हैं."
एडीज मच्छर साफ पानी में पनपते हैं
सोढ़ी ने आगे बताया कि डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर घर के अंदर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए जांच करनी चाहिए कि जमा किया हुआ पानी सात दिन से पहले एक बार खाली हो जाना चाहिए, अन्यथा वहां लार्वा उत्पन्न होता है और अंततः मच्छरों का प्रजनन होता है.
दूसरे, घरों में फूलों के गमलों में पानी भरा रहता है, जिसके कारण यदि साफ पानी की मात्रा कम हो तो वे प्रजनन करने लगते हैं. उन्होंने कहा, इसलिए या तो पानी को साफ करना चाहिए या पानी में थोड़ा तेल डालना चाहिए ताकि यह पनप न सके.
इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग के कदम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "आमतौर पर जिन जगहों पर पॉजिटिव मामले सामने आते हैं, उन इलाकों में लार्वा सर्वे किया जाता है और सर्वे के आधार पर उसका खात्मा किया जाता है."
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी सिंगापुर के मंत्री द्वारा आयोजित लंच में हुए शामिल, व्यापारिक संबंध बढ़ाने पर बनी सहमती