चौंकाने वाली खबरः जॉर्जिया के एक भारतीय रेस्तरां में 12 लोग मृत पाए गए

    जॉर्जिया के गुडौरी में एक भारतीय रेस्तरां में हुई दुखद घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है.

    12 found dead at Indian restaurant in Georgia
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Freepik

    Georgia: जॉर्जिया के गुडौरी में एक भारतीय रेस्तरां में हुई दुखद घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा कि शवों पर हिंसा के कोई निशान नहीं हैं.

    आखिर क्या है मामला?

    आंतरिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार , इस घटना को जॉर्जिया के आपराधिक संहिता के अनुच्छेद 116 के तहत लापरवाही से हुई जान की हानि का मामला माना जा रहा है. माना जा रहा है कि पीड़ित रेस्टोरेंट के कर्मचारी थे और उन्हें दूसरी मंजिल पर सोने के लिए रखा गया था. शुरुआती जांच में शवों पर हिंसा के कोई निशान नहीं मिले.

    मंत्रालय ने बताया कि पास के बंद इनडोर स्थान में रखे एक जनरेटर का इस्तेमाल पिछली शाम बिजली गुल होने के बाद किया गया होगा. मृतकों में 11 विदेशी नागरिक हैं, जबकि एक जॉर्जियाई नागरिक है.

    मामले की चल रही जांच

    पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञ गहन जांच कर रहे हैं. आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा, "मौत का सही कारण निर्धारित करने के लिए जांच और फोरेंसिक मेडिकल विश्लेषण का आदेश दिया गया है."

    ये भी पढ़ेंः 'भारत-श्रीलंका साझेदारी में एक नया मील का पत्थर', राष्ट्रपति दिसानायके की भारत यात्रा पर MEA का बयान

    भारत