11वीं के छात्र ने बनाया कॉन्ट्रेक्ट किलिंग को धंधा, 1 लाख रुपए में लिया सिर कलम करने की सुपारी

UP Crime News: 11वीं में पढ़ने वाले छात्र के बारे में अगर कल्पना करें तो एक ऐसे लड़के की छवि उभर कर आती है, जो सफलता की उड़ान भरने के सपने अपनी आंखों में संजो रहा होता है. लेकिन इस लड़के के बारे में सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे जो 11वीं का छात्र है लेकिन पैसे कमाने के लिए कॉन्ट्रेक्ट किलिंग को अपना धंधा बना लिया. ये मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है जहाँ एक 11वीं के छात्र ने मर्डर करने के लिए किसी से 1 लाख रुपए में सुपारी लिया था.

वारदात को अंजाम देने से पहले ग्रामीणों ने दबोचा

बस्ती जिले के हर्रया थाना क्षेत्र के परसवरा गांव में ये छात्र अपने मनसूबे को अंजाम देने के लिए निकला तो ग्रामीणों ने वारदात से पहले ही युवक को दबोच लिया. अभिषेक वर्मा नाम के इस युवक ने 1 लाख रुपए में परसवरा गांव के रामसूरत नामक व्यक्ति की हत्या करने की सुपारी लिया था. लेकिन वह अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाया और पकड़ा गया.

रोज करता था टारगेट का पीछा

पकड़े गए युवक ने बताया कि मैं इस शख्स को नहीं जानता, बस इतना पता था कि यह रोज अपने खेत में सुबह 8 बजे जाता है. मुझे इसकी हत्या करने के लिए अनिल कुमार ने 1 लाख रुपए की सुपारी दी थी. मुझसे गोली मारकर नहीं, गला काटकर हत्या करने के लिए कहा गया था.

20 बीघा जमीन के लिए पत्नी से विवाद

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उस दिन घर में पूजा होने के कारण मैं खेत में नहीं गया और मेरी जान बच गई. हत्या करने वाले छात्र के साथ अन्य युवक भी थे. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी से 20 साल से विवाद चल रहा है, उसने पत्नी पर 20 बीघा जमीन के लिए हत्या करवाने की आशंका जताई है. वहीं इस मामले में एसपी ने जांच करने का आदेश दिया है. पुलिस ने शांति भंग के मामले में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.