सुकमा (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार सुबह डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं.
बस्तर के महानिरीक्षक (आईजी) पी सुंदरराज ने विकास को साझा किया और कहा, "छत्तीसगढ़ के दक्षिणी सुकमा में डीआरजी के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए. INSAS, AK-47, SLR और कई अन्य हथियार बरामद किए गए. तलाशी अभियान जारी है."
सर्च ऑपरेशन में 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए
सुबह 11.30 बजे के आधिकारिक अपडेट के मुताबिक, "सर्च ऑपरेशन में 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. INSAS, AK-47, SLR और कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है."
आधिकारिक अपडेट में कहा गया है, "सुकमा जिले के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सली सदस्यों की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ बल रवाना हुए थे. सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के ग्राम कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नगरम और भंडारपदर के जंगल की पहाड़ियों में डीआरजी टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है."
सुबह से ही गोलीबारी और तलाशी अभियान जारी है
इससे पहले दिन में आईजी सुंदरराज ने कहा कि सुबह से ही गोलीबारी जारी है और तलाशी अभियान जारी है.
ऑपरेशन पर बोलते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बस्तर में शांति, विकास और प्रगति का युग लौट आया है.
2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को खत्म करने का लक्ष्य
उन्होंने सुरक्षा बलों को उनके साहस और समर्पण के लिए बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा तय है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को खत्म करने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 में भीड़ प्रबंधन के लिए होगा AI तकनीक का उपयोग, बिछड़े लोगों को मिलाने में करेगा मदद